Monday, June 22, 2020

शिया धर्मगुरू तालिब जौहरी का निधन



पाकिस्तान के मशहूर शिया धर्मगुरू तालिब जौहरी का निधन, शिया जगत सोगवार...



अल्लामा तालिब जौहरी का जन्म 27 अगस्त सन 1939 को भारत के राज्य बिहार के पटना शहर में हुआ था।
इराक़ के पवित्र नगर नजफ़ में दस साल तक उच्च धार्मिक शिक्षा हासिल की। बताया जाता है कि इराक़ के वर्तमान वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी व अल्लामा तालिब जौहरी कई विषयों में एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अल्लामा तालिब जौहरी काफ़ी समय से बीमार थे और पिछले 15 दिनों से अस्पताल में थे। सोमवार की सुबह 81 साल की आयु में उनका निधन हो गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान, विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और अनेक राजनैतिक व धार्मिक दलों व गुटों के प्रमुखों ने उनके निधन पर शोक जताया है

No comments:

Post a Comment